Railway Group D Syllabus 2025: भर्ती की नोटिस जारी हो गई है तैयारी में लग जाओ, विषय के मुताबिक़ नया सिलेबस यहाँ देखें

Railway Group D Syllabus 2025: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा कि भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। जारी किए हुए विज्ञापन के अनुसार इस बार कुल 32,000 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी ली जाएगी। जिसका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया जाएगा और आवेदन करने का अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है तो जितने भी अभ्यर्थी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे वह इसके परीक्षा की तैयारी में लग जाए।

परीक्षा की तैयारी में लगने से पहले यह बहुत जरूरी है आपको जानना की परीक्षा में आएगा क्या-क्या तो नीचे हमने रेलवे ग्रुप डी का सिलेबस को पूरा डिटेल में जानकारी दे दिया है तो एक बार इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और लास्ट में आपको इसका नोटिफिकेशन पीडीएफ और आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Railway Group D Syllabus 2025
Railway Group D Syllabus 2025

Railway Group D: Exam Pattern

विषयकुल सवालकुल अंकसमय
जनरल साइंस252590 मिनट
माथेमैटिक2525
जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग2530
जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स2520
कुल100100

Railway Group D Syllabus in Hindi

अब हमने नीचे आपके सारे सब्जेक्ट के कौन-कौन से चैप्टर आएंगे कौन-कौन से टॉपिक आएगा सबको अच्छे से समझाकर बताया है तो ध्यान से एक बार पूरा जरूर पढ़ें।

Mathematic / माथेमैटिक

  • नंबर सिस्टम
  • डेसिमल्स
  • एलसीएम
  • रेशों और प्रोपोर्शन
  • मेजरमेंटेशन
  • टाइम और डिस्टेंस
  • प्रॉफिट और लॉस
  • ज्योमेट्री और त्रिकोणमिति
  • स्क्वायर रूट
  • कैलेंडर और क्लॉक
  • बोर्ड मास
  • फ्रेक्शंसए
  • HCF
  • परसेंटेज
  • टाइम और वर्क
  • SI-CI
  • अलजेब्रा
  • एलिमेंट्री स्टेटिस्टिक्स
  • एज कैलकुलेशन
  • पाइप्स एंड सिस्टम

जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग

  • रीजनिंग
  • एनालॉग
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • रिलेशनशिप
  • जंबलिंग
  • सिमिलरिटीज एंड डिफरेंस
  • क्लासिफिकेशन स्टेटमेंट
  • अरगुमेंट और ससुम्पटीशन
  • DI & Sufficiency
  • अल्फाबेटिकल सीरीज
  • मैथमेटिकल ऑपरेशन
  • वेन डायग्राम
  • कंक्लुजनडिसीजन मेकिंग
  • न्यूमेरिकल सीरीज
  • एनालिटिकल रीजनिंग
  • डायरेक्शंस
  • Syllogisms

जनरल साइंस

  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • लाइफ साइंस

जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स

  • स्पोर्ट्स
  • कल्चर
  • पर्सनेलिटीज
  • इकोनॉमिक्स
  • जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • पॉलिटिक्स और ऑथर महत्वपूर्ण विषय

Railway Group D Physical Test

स्टेज 01 में आपका लिखित परीक्षा होगा जिसका सिलेबस अपने ऊपर देख लिया। लिखित परीक्षा पास करने के बाद आप स्टेज 2 में आएंगे जिसका नाम फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) है जिसको फिजिकल टेस्ट बोला जाता है। पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग फिजिकल योग्यता रखी गई है नीचे हमने अच्छे से समझा कर बताया है।

पुरुष: फिजिकल टेस्ट में केवल दो चीज होता है सबसे पहले आपको 1000 मीटर 4 मिनट 15 सेकंड में पूरा करना होगा। इसके बाद आपको 35KG का वजन लेकर 100 मीटर चलना होगा 2 मिनट के अंदर इन दोनों को पास करने के बाद ही आपका फिजिकल पास होगा।

महिला: महिलाओं को भी 100 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी लेकिन इनका समय 5 मिनट 40 सेकंड दिया जाता है। इसको पूरा करने के बाद आपको 20KG का वजन लेकर 100 मीटर तक चलना होगा 2 मिनट के अंदर बिना जमीन पर रखे हुए।

Railway Group D Document Verification

फिर आता है स्टेज 3 इसमें आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा, तो अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि जो भी दस्तावेज इसके जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है उसको सबको अच्छे से संभाल कर रखें जिनके पास कुछ दस्तावेज नहीं है वह जल्द से जल्द बनवा लें।

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

Apply DetailsClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Dates23-01-2025 to 22-02-2025
Official WebsiteClick Here

FAQs

What is RRB Group D qualification?

किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से 10वी और आईटीआई पास।

2025 में रेलवे ग्रुप डी की कितनी वैकेंसी निकली है?

कुल 32000 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी हो रही है।

नमस्कार दोस्तों, शिक्षा फॉर्म के इस वेबसाइट में आपका स्वागत है। मेरा नाम श्रवण कुमार है, मैं इस वेबसाइट का फाउंडर और कंटेंट लेखक हूँ। इस वेबसाइट पर आपको भर्ती, रिक्रूटमेंट, जॉब्स और बिज़नेस से रेलेटेड जानकारी मिलेगी। मैं पिछले 4 सालों से ब्लॉग्गिंग और कंटेंट राइटिंग के फील्ड में काम कर रहा हूँ।

Leave a Comment