Credit: Google
HMPV इसका फुल फॉर्म है Human Metapneumovirus. न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो इस वायरस का असर भारत पर दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
Credit: Google
अभी तक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक कुल 8 मरीजों में इसके पृष्टि हो चुकी है, हालांकि यह वाइरस पुराना है।
Credit: Google
लेकिन इसका असर दोबारा से काफी तेजी से फैल रहा है। चीन, मलेशिया और भारत में इस वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
Credit: Google
इस वायरस का पहचान पहली बार 2001 में की गई थी और भारत में इस वायरस का पहला कैसे 2003 में आया था।
Credit: Google
2003 में बिजे मेडिकल कॉलेज जो कि पुणे में स्थित है वहां के एक बच्चे ने इसकी पहली बार पृष्ठि की थी।
Credit: Google
यह वाइरस भी बिल्कुल कोविद-19 की तरह ही है इसमें आपको बुखार, खांसी, गले में दर्द और इरिटेशन जैसा होगा।
Credit: Google
अभी बहुत ही संभाल कर चलने की जरूरत है। बीते कुछ सालों में एम्स में तकरीबन 700 मरीजों पर रिसर्च हुई थी तो वहां पता चला कि चार फ़ीसदी मरीज में या वायरस पाया गया है।