Vikas Nigam Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है बिहार राज्य की तरफ से, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार ने विभिन्न पदों के लिए नई भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन को जारी कर दिया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 22 विभिन्न पदों पर वैकेंसी हो रही है जिसका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है और आवेदन करने का अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन कैसे करना है पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है तो अंत तक बन रहे।
बिहार विकास निगम भर्ती शिक्षा योग्यता
Director: Working Joint Secretary level officers of Bihar Government or retired officers from Bihar Government Undertaking/Co-operative who are at least at Joint Secretary/General Manager level.
State Program Manager (Finance): Working/Retired Senior Accounts Officer of Bihar Government or Retired Manager Finance from Co-operative Undertaking of Bihar Government with at least 10 years of service.
State Project Manager– Monitoring & Evaluation: S/he must possess P.G. diploma/Master degree in Rural Development/Women Studies/Rural Management/Social Work from a premier Institute.
Executive Director: Retired officer from Under Secretary to Bihar Government
State Project Manager– Communication & Documentation: S/he must possess a degree in communications/media studies, information technology, or any other from a premier Institute.
State Project Manager– Micro Finance: S/he must possess MBA degree with specialization in Finance/Rural Management/PG in Economic/Commerce form a premier Institute. Candidates from any discipline with minimum 5 years of banking experience will also be considered.
Program Manager: S/he must possess P.G. diploma/Master degree in Rural Development/Rural Management/MBA in Finance/ Marketing, Social Science (Sociology, Social work, Anthropology, Psychology, LSW & Pol. Science) from a premier Institute.
Desk officer (Project): Retired officer from Under Secretary to Bihar Government
Accountant: B.Com (Hons) M.Com. Preference to CA (Inter)/ICWA (Inter)
Assistant: Graduate in any faculty must have knowledge of typing both in Hindi & English on a Computer.
PA to MD/CMD: Graduate any faculty.
Technical Qualification: Should be capable of taking dictation both in English & Hindi respectively should also possess a typing skill on a Computer.
Cashier: B.Com
Store Keeper: Graduate in any faculty. To Know more details about education qualification i kindly request you to read notification pdf.
बिहार विकास निगम भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा हर पद के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो 37 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच में रखा गया है। तो आवेदन करने से पहले आप एक बार इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को जरूर पढ़ें।
बिहार विकास निगम भर्ती आवेदन करने की प्रकिया
चलिए अब हम जानते हैं कि जो भी उम्मीदवार इस महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कैसे करेंगे। नीचे आपको आवेदन पत्र का विकल्प दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते हैं आपके सामने नोटिफिकेशन पीडीएफ ओपन हो जाएगा उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इसको ध्यान पूर्वक पूरा पढ़े। पढ़ने के बाद कुछ नीचे स्क्रॉल करेंगे तो लास्ट में आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालें। अब ध्यान पूर्वक सारे डिटेल्स को भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और कुछ जरूरी दस्तावेज इसके साथ अटैच करें। अब सबको अटैक करने के बाद सारे डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करें। पीडीएफ में कन्वर्ट करने के बाद आपको अंतिम तिथि से पहले यानी की 20 जनवरी 2025 से पहले आपको इसके आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर अपने सारे डॉक्यूमेंट को सेंड कर देना है। ईमेल का डिटेल आपको नोटिफिकेशन पीडीएफ में मिल जाएगा और हमने नीचे भी लिख दिया है तो ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
Email:- nigamwdc@gmail.com
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि: 02 जनवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी 2025
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़: क्लिक हियर
आवेदन पत्र डाउनलोड करें: क्लिक हियर