Post Office New Scheme: ₹3500 जमा करें इतने महीने तक और आपको मिलेंगे ₹2,48,465 रुपए, पूरी जानकारी देखें

Post Office New Scheme 2025: नमस्कार दोस्तों आज हम इन्वेस्टमेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं। अगर आप पैसा कमाते हैं और चाहते हैं कि आप अपना पैसा का छोटा हिस्सा भविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश करें तो आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में शामिल हो सकते हैं। पोस्ट ऑफिस का यह योजना का नाम है रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना। निवेश के लिए और भी कई विकल्प है लेकिन पोस्ट ऑफिस को सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है।

इसमें निवेश किया हुआ आपका पैसा पुरी तरह से सुरक्षित रहता है और सबसे अच्छी बात है कि इसमें दिया जाने वाला ब्याज दर सबसे उच्च दर का होता है, तो चलिए इस योजना की पूरी जानकारी आपको देते हैं तो बने रहे इस पोस्ट के साथ अंत तक।

Post Office New Scheme 2025
Post Office New Scheme 2025

RD रेकरिंग डिपाजिट योजना क्या है

RD जिसका फुल फॉर्म है रिकरिंग डिपॉजिट इस योजना के तहत आप पोस्ट ऑफिस में प्रति महीना कुछ राशि जमा करते हैं कुछ समय / टाइम पीरियड के लिए और जब आपका अकाउंट मैच्योरिटी होता है तब आपको इंटरेस्ट के साथ अमाउंट दिया जाता है। आपको यह योजना का लाभ बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में ही उपलब्ध है लेकिन पोस्ट ऑफिस को बैंक से ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद माना गया है क्योंकि यह सरकारी है।

न्यूनतम कितना इन्वेस्ट कर सकतें हैं

चलिए अब जानते हैं कि आप इसमें कितना कम से कम निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट से हमें यह पता चला है कि अगर आप RD के इस योजना में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो कम से कम आपको ₹100 जैसे छोटी राशि का निवेश से शुरू करना होगा। अगर मेरी राय माने तो आप काम से कम ₹2500 से लेकर ₹5000 प्रति महीना के बीच वाला ही रिकॉर्डिंग डिपॉजिट आरडी अकाउंट खुलवाए तो आपको अच्छा फायदा मिलेगा। बाकी आप अपनी जानकारी के लिए एजेंट से बात कर सकते हैं।

बैंक से कितना ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है

पोस्ट ऑफिस के इस योजना में आपको इंटरेस्ट रेट यानी की ब्याज दर हमेशा बैंक से ज्यादा ही मिलेगा। अब जैसे कि मान लीजिए अपने 5 साल की अवधि के लिए इस योजना को चुना है तो आपको नहीं भी तो कम से कम 6 से लेकर 7% के बीच में ब्याज दर मिलेगा। ब्याज दर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस केंद्र में एजेंट के माध्यम से पता कर सकते हैं।

इसकी खास बात यह है की रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज दर पर टीडीएस काटा जाता है जिसको आप आईटीआर दाखिल के समय प्राप्त कर सकते हैं।

₹3500 जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा

चलिए अब हम मान लेते हैं कि अपने ₹3500 का निवेश अकाउंट खोला है तो आपको 5 साल के बाद कितना मिलेगा। इसकी पूरी कैलकुलेशन अब करते हैं। जैसे कि अपने ₹3500 का निवेश खोला है तो आपको हर महीने ₹3500 जमा करना है यानी कि इन्वेस्ट करना है। साल में कुल 12 महीने होते हैं तो पूरे साल में आपने ₹42,000 रूपये जमा किये।

मान लीजिए कि आपने टाइम पीरियड 5 साल का लिया है तो 5 साल में आपका कुल निवेश 2,10,000 रुपए का हुआ और इस पर आपको इंटरेस्ट रेट मिला है 6.7% का (इंटरेस्ट रेट हर समय का अलग-अलग होता है तो रेट की जानकारी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से पता कर सकते हैं) तो 5 साल के बाद आपका रिटर्न हुआ ₹39,776 रुपए।

यानी कि आपने टोटल ₹2,10,000 रुपए इन्वेस्ट किया 5 साल में और 5 साल के बाद आपका इंटरेस्ट अमाउंट टोटल ₹39,776 हुआ। 5 साल के बाद जब आपका अकाउंट मेच्योर होगा तब आपको कुल ₹2,49,776 रुपए आपके खाते में जमा हो जाएंगे

रेकरिंग डिपाजिट योजना में निवेश कैसे करें

चलिए अब जानते हैं कि आप इस पोस्ट ऑफिस के रिकॉर्डिंग डिपाजिट योजना में आवेदन कैसे करेंगे। सबसे पहले आपको आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस केंद्र में जाना है। वहां पर योजना वाले क्षेत्र में जाकर इस योजना के बारे में बताएं और बोले कि हमको निवेश करना है और वह आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगेंगे।

वह सारे उनको जमा करें कुछ फॉर्म भरना होगा फॉर्म भरने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। अब आपको हर महीने जितने राशि का अपने निवेश कराया हो उतना राशि आपको हर महीना जमा करना है। आगे की पूरी जानकारी आपको पोस्ट ऑफिस का एजेंट दे देगा।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक हियर
होमपेजक्लिक हियर

नमस्कार दोस्तों, शिक्षा फॉर्म के इस वेबसाइट में आपका स्वागत है। मेरा नाम श्रवण कुमार है, मैं इस वेबसाइट का फाउंडर और कंटेंट लेखक हूँ। इस वेबसाइट पर आपको भर्ती, रिक्रूटमेंट, जॉब्स और बिज़नेस से रेलेटेड जानकारी मिलेगी। मैं पिछले 4 सालों से ब्लॉग्गिंग और कंटेंट राइटिंग के फील्ड में काम कर रहा हूँ।

Leave a Comment